Etawah News: सपा नेता ने निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाने की दी सलाह
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : सपा नेता निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी। आज हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। सरकार को बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव जल्द करवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद राजनीति गलियारे में हलचल पैदा हो गई।
बता दें निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण के मामले पर सरकार का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन हाईकोर्ट द्वारा खारिज करने और ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव के आदेश देने पर समाजवादी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उदय भान सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की लचर पैरवी, लापरवाही और ओबीसी का केवल वोट मिले और उन्हे उनका अधिकार न मिले ऐसी सोच के कारण ही यह फैसला हो सका है यह ओबीसी के अधिकारों पर कुठाराघात है।
अगर सरकार वास्तव में ओबीसी के अधिकारों के प्रति संवेदनशील है तब हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सरकार को जाना चाहिए। इस प्रकार का प्रकरण मध्य प्रदेश में भी हो चुका है वहां भी सुप्रीम कोर्ट के।आदेश पर ओबीसी आरक्षण सहित चुनाव हो चुके है।
Comments
Post a Comment