ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सर्द हवा के साथ साथ कोहरे ने सोमवार को फिर से दस्तक दे दी। सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा। सुबह स्थिति यह रही कि अपने नजदीक का भी दिखाई नहीं दे रहा था। तापमान भी लुढ़ककर एक बार फिर 7 डिग्री तक गिर जाने से सर्दी भी बढ़ गई। सर्दी और कोहरे में सबसे ज्यादा परेशानी छात्रो को हुई उन्हे सुबह घने कोहरे के बीच सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा।
जिला प्रशासन ने सर्दी के कारण स्कूलों के खुलने का समय सुबह दस बजे कर दिया गया है लेकिन सुबह दस बजे तक कोहरा छाया हुआ था। इसके कारण बच्चों को सुबह घने कोहरे के कारण काफी परेशानी हुई। कोहरे के कारण सोमवार की सुबह स्थिति यह रही कि हाईवे और एक्सप्रेस वे पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे के कारण ट्रेने भी निर्धारित समय से देरी से चलीं। सोमवार की सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उनको कोहरे की चादर दिखाई दी। वाहन वाले अपनी हैड लाइट जला कर चल रहे थे।
सुबह अपने काम पर जाने वाले नौकरीपेशा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बढ़ी हुई ठंड के कारण शाम होते ही बाजार भी सूने हो गए थे । सोमवार की सुबह नगरीय क्षेत्र के साथ देहात क्षेत्रों में कोहरा रहा। आने वाले दिनों में भी मौसम की ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है। सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहने के बाद 11 बजे सूर्यदेव ने दर्शन दिए। तब लोगों को कुछ राहत मिली। लेकिन शाम होते ही सर्दी फिर बढ़ गई। पिछले सप्ताह दो दिन घना कोहरा रहा था और इस बार भीर सोमवार को सप्ताह की शुरुआत कोहरे से हुई है। अभी हाल फिलहाल कोहरा जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही एक दो दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भी संभावना बन रही है।
Comments
Post a Comment