ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विकास खंड ताखा की ग्राम पंचायतों मे बनी पानी की टंकियों पर तैनात आपरेटरों को छह साल से मानदेय नहीं मिला है। इससे आक्रोशित आपरेटरों ने जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट विरोध प्रदर्शन किया। इन आपरेटरों ने छह साल से बकाया मानदेय का भुगतान दिलाने की मांग की।
इन आपरेटरों का कहना है कि स्थिति यह है कि एक एक आपरेटर का चार चार लाख रुपया बकाया है। आपरेटरों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। ताखा के 42 ग्राम पंचायतो से 36 ग्राम पंचायतों में 39 पानी की टंकियों का निर्माण वर्ष 2016 से 2017 के बीच जल निगम ने ग्रामीण पेयजल योजना के तहत कराया था। उसी समय सभी टंकियों पर एक एक आपरेटर की तैनाती की गई थी । सभी आपरेटरों को छह हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का आश्वासन दिया गया था।
टंकी आपरेटर सरमन सिंह, शिवकांत, राकेश बाबू, अनिल कुमार, नेत्रपाल सिंह, सुबोध कुमार, श्रीनिवास, अवनीश कुमार, विमलेश कुमार, महमूद, रामपाल, सतेन्द्र, सतीश कुमार, राममनोहर, संदेश कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार, अभिषेक विक्रम, मानिक चंद्र जयपाल ने बताया उनकी तैनाती टंकी निर्माण के समय ही जलनिगम ने कर दी थी। इसके लिए जल जीवन मिशन ने उन्हें प्रशिक्षण भी दिया था। ग्राम प्रधान द्वारा मानदेय भुगतान बताया गया था लेकिन तैनाती से अबतक किसी भी आपरेटर का भुगतान ग्राम प्रधान नहीं कर रहे हैं जबकि वह 24 घंटे की ड्यूटी टंकी पर दे रहे हैं ।
Comments
Post a Comment