ब्यूरो संवाददाता
इटावा : शासन के आदेश के बाद शहर में राशन डीलर्स का डीएम औचक निरीक्षण करने के लिए निकले। इस डीएम अवनीश राय, एडीएम एवं जिला पूर्ति अधिकारी जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। शासन के निर्देश पर सत्यापन किया जाना है।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजना राशन वितरण को आगे बढ़ाया गया है लेकिन कब तक बढ़ाया गया है अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। शासन के दिशा निर्देशों के बाद राशन दुकानों का सत्यापन किया जाना था। जिसके चलते डीएम, एडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी, द्वारा शहर में दुकानों का सत्यापन किया गया।
डीएम अवनीश कुमार राय ने बताया कि सरकार निर्देश हैं राशन की दुकानों का फिजिकल सत्यापन किया जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके चलते क्षेत्र में संबंधित एसडीएम सत्यापन कर रहे हैं। मेरे द्वारा भी सत्यापन किया गया और राशन डीलर को दिशा निर्देश दिए गए कि ज्यादा से ज्यादा आधार का सत्यापन करके ही राशन वितरण किया जाए। साथ ही जिन लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है। उनकी आधार की एंट्री कराई जाए और ससमय के अनुसार राशन वितरण किया जाए। मेरे द्वारा आज यहां का निरीक्षण किया गया है किसी प्रकार शिकायत नही मिली। अगर कही से राशन वितरण में कमी पाई जाती है तो निश्चित ही कार्रवाई की जायेगी।
Comments
Post a Comment