सवाददाता: मनोज कुमार
इटावा: सविता महासभा इटावा ने करनपुरा में उमेश सविता अमरउजाला एजेंसी के आवास पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
सविता समाज इटावा के जिलाध्यक्ष रविंद्र सविता के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें जनपद के क्षेत्र से आए समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। मंच पर असीन मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर समाज के लोगों विचार रखे सविता समाज के जिला उपाध्यक्ष रजनीश सविता ने समाज से जुडी बुराइयों पर तंज करते हुए कहा समाज को एक दूसरे प्रति आगे बढ़ कर आए वहीं जिला मिडिया प्रभारी मनोज सविता ने समाज को एकत्रित रहो, संगठित, शिक्षित व रोजगार के टिप पर चर्चा की। मालेश्वर सविता, रामबाबू सविता, महेश चंद्र सविता ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार रखे तथा सविता समाज के जिला अध्यक्ष रविंद्र सविता ने गोष्ठी के दौरान समाज तरक्की, शिक्षा, रोजगार व संगठन और कैसे मजबूत बने इस पर विशेष चर्चा की। जयंती के इस अवसर पर बासुरी बादक डॉक्टर रामबाबू सविता ने बांसुरी का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के इस दौरान वरिष्ठ समजासेवी महेश सविता ने 50 सॉल बाँटे तथा मास्टर नाथूराम सविता ने 40 कम्बल वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर सुनील सविता ने किया। इस मौके पर राज किशोर, महेश चंद्र सविता, प्रीति सविता, मदगोपाल, प्रदीप सविता, डॉ. जगदीश सविता, डॉ. आनंद सविता, मंगल सिंह आज़ाद, विवेकानंद प्रधान तथा भरथना तहसील विट्टू उर्फ अवधेश सविता जिला महामंत्री अनिल सविता, कोषाध्यक्ष कुलदीप सविता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment