ब्यूरो संवाददाता
इटावा: डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिक एवम प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा में आज सामूहिक शपथ ग्रहण के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा ने सभी उपस्थित कर्मचारियों व छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि, मतदान भारतीय लोकतंत्र में देश की जनता के सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में एक अच्छी सरकार को बनाने और देश के लोकतंत्र को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है।
अक्सर लोग मतदान की बड़ी ताकत को नही समझते और सही समय पर मतदान करने नहीं जाते हैं ऐसे ही लोकतंत्र की ताकत से अनजान लोगों को मतदान का महत्व बताने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हर साल आज के ही दिन 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को सामूहिक रूप से मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ भी दिलाई और सभी को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया कि, वे सभी लोग अपने आसपास परिवार या पड़ोस में उन सभी लोगों को जिनकी उम्र इस वर्ष 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो से अनुरोध किया कि वे सभी अपना मत अवश्य ही बनवाएं और अपने मताधिकार के हक का पूर्ण रूप से प्रयोग भी करें। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त गैर शैक्षणिक स्टाफ भी मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment