Etawah News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के आर्थिक मानसिक शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई
संवाददाता: आशीष कुमार
जसवंतनगर (इटावा): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिला अध्यक्ष रणविजय यादव प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा से श्री ज्ञानचन्द्र जैन वैद्य इंटर कॉलेज इकदिल के प्रबंधक द्वारा समस्त शिक्षकों के आर्थिक मानसिक शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रबंधक प्रधानाचार्य से दबाव बनवाकर बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा पंजिकाओं में प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित कर रहे है। आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को फर्जी बताया जा रहा है जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा निर्गत पत्र को अवैधानिक बता कर धन उगाही करना चाहते है। संस्था के पूर्व प्रधानाचार्य व लिपिक एवं अनुचर को प्रबंधक महोदय द्वारा निलंबित किया जा चुका है, ऐसे ही निलंबन की धमकी प्रायः शिक्षकों को दी जाती है और झूठे आरोपों में फ़साने की धमकी दी जाती है। चंद्रकांती त्रिपाठी का 5 दिन का वेतन नियम विरुद्ध काटा गया है। प्रबंधक महोदय धन उगाही करना चाहते है। सभी शिक्षक भयभीत और संस्था में शिक्षण कार्य मनोयोग से नही कर पा रहे है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि जल्द ही समस्या का निराकरण किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में दिनेश कुमार, श्यामबाबू पटेल, लालजी शर्मा, दीपक कुमार यादव, बड़े लाल यादव, ब्रजेश, सुधींद्र, प्रदीप, शैलजा, वंदना, द्विवेदी, प्रदीप, गौतम, सोमेश शर्मा, राजीव पाल, नंद कुमार, अनिल कुमार, चंद्रकांती आदि सम्मलित रहे। संगठन पन्द्रह दिनों में समाधान न होने पर आंदोलन हेतु बाध्य होगा
Comments
Post a Comment