ब्यूरो संवाददाता
इटावा: कुनेरा निवासी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शूटर चंद्र मोहन तिवारी अब स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्टिफाइड कोच बन गए हैं। उन्होंने नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला से परीक्षा पास की है।
यह परीक्षा उन्होंने ए ग्रेड से राइफल, पिस्टल, शॉटगन तीनों में पास किया है। इस परीक्षा में भारत वर्ष से 42 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। इसका प्रैक्टिकल कोर्स डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में संपन्न हुआ। यह परीक्षा भारत के अनेक ओलंपिक खिलाड़ी भी दे चुके हैं। अब हमारे इटावा के गौरव चंद्र मोहन तिवारी भी इसका हिस्सा हैं। चंद्र मोहन तिवारी की अपनी अकादमी भी इटावा में एससीए शूटिंग अकादमी के नाम से संचालित है। जिसमें अनेक खिलाड़ी नेशनल और इंडिया टीम ट्रायल कर इंडिया टीम की दावेदरी करने को तैयारी कर रहे हैं।
अब उन्हें शूटिंग की और भी बारिकियां इटावा में ही रहकर सीखने को मिलेंगी। इसके लिए उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एकेडमी में ओलंपिक लेवल की सभी सुविधाएं हैं। इटावा आने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ और शूटिंग में रुचि रखने वालों में खुशी का माहौल है।
Comments
Post a Comment