ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट जनपद इटावा की जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आज प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे के पक्का बाग स्थित निवास पर संपन्न हुई जिसमें ज्ञानचंद जैन वैद्य इंटर कॉलेज इकदिल के शिक्षकों ने अपनी पीड़ा जिला कार्यकारिणी के समक्ष रखीं।
विद्यालय में प्रबंधक जी द्वारा शिक्षण कार्य के समय विद्यालय में आकर आए दिन शिक्षकों का शोषण किया जाना निरंतर जारी है जिसमे मुख्य रूप से पूर्व प्रधानाचार्य राजकिशोर व बाल प्रसाद लिपिक का निलंबन एवं अनुचर हरिशंकर की सेवा समाप्ति किया जाना, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित गत वर्ष से विद्यालय में कार्यरत सभी 6 शिक्षकों को बिना कारण फर्जी शिक्षक बताते हुए उनकी सेवा पंजिका मे बिना सूचना के अधिनियमित व्यवस्था के विपरीत प्रतिकूल प्रविष्टि किया जाना, सभी को प्रतिदिन सेवा समाप्ति का डर दिखाना, शिक्षिका चंद्रकांती का चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत ना कर उनका वेतन काटना, आदि तरह-तरह की समस्याएं शिक्षकों को अवैध धन वसूली के नाम पर प्रतिदिन झेलनी पड़ रही है।
विद्यालय के अंदर शिक्षकों एवं कर्मचारियों में पूर्ण रूप से भय का वातावरण व्याप्त है। सभी का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न चरम सीमा पर प्रतिदिन किया जा रहा है, इस विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपनी सेवा सुरक्षा एवं भयमुक्त वातावरण बनाए जाने के लिए जिला संगठन से गुहार लगाई जिसके संदर्भ मे प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे, जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी एवं जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से संगठन के माध्यम से जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर शिक्षकों के उत्पीड़न को रोकने की मांग की साथ ही कहा कि संगठन शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं उत्पीड़न के विरुद्ध लामबंद है यदि इसे अधिकतम 3 दिन के अंदर बंद नहीं किया गया तो शिक्षकों व कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए समस्त जिला कार्यकारिणी धरना, प्रदर्शन व अनशन करने के लिए विवश होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा।
Comments
Post a Comment