ब्यूरो संवाददाता
इटावा: बारिश व शीतलहर ने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है। सोमवार सुबह घरों से निकले लोगों की ठंड में कंपकंपी छूटती दिखाई दी। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से आसमान में घने बादल छाए रहे और बादलों की गड़गड़ाहट संग बारिश ने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी।
फिर से बरसात होने से खेतों में तैयार हो रही फसल को नुकसान की आशंका बढ़ गई और यह बरसात किसानों की मेहनत पर पानी फेरने वाली साबित हो रही है। इस साल जनवरी की बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। इस बरसात के चलते सब्जियों के राजा आलू और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। आलू और सरसों की फसलें तैयार हो रहीं हैं अब पानी भर जाने से आलू के सड़ जाने और गुणवत्ता प्रभावित होने का संकट पैदा हो गया है। तीन दिन पहले बेमौसम की बारिश से आलू और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। अब एक बार फिर बरसात शुरु हो गई है। तीन दिन पहले बारिश के कारण सरसों आधी फली और कुछ फूलों से लदी तैयार फसल की पैदावार काफी हद तक प्रभावित होगी।
खेत में पानी जमा हो जाने और दलदल जैसी स्थिति पैदा होने के कारण आलू की पैदावार पर भी खासा असर पड़ा है।आलू और सरसों की फसल को 50 फीसदी से ज्यादा नुकसान का अनुमान लगाया जा गया है क्योकि दोनों फसलें लगभग तैयार होने की कगार पर खड़ी हैँ।
Comments
Post a Comment