ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से एक महिला नजवात बच्ची की चोरी करते हुए पकड़ी गई। महिला ने मैनपुरी के किशनी की रहने वाली है। पकड़े जाने पर बताया कि उसकी शादी को 14 साल हो गए थे लेकिन बच्चा नहीं हो रहा था। इसलिए उसने बच्चा चोरी करने की योजना बनाई थी।
औरैया के थाना एरवाकटरा के रहने वाले अरविंद कुमार की पत्नी अंजूदेवी 19 जनवरी को भरथना के एक प्राइवेट अस्पताल में जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। पत्नी और बच्ची की हालत खराब होने पर अरविंद ने बच्चे और मां को सैफई मैडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। जहां एक नवजात को पीलिया होने की बात पता चली।। डॉक्टरों ने उसे पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के ओपीडी के पांचवे फ्लोर पर बने एनआईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। सोमवार रात एक महिला युवक के साथ वार्ड में घुसी और बच्ची को कपड़े में लपेटकर ले जाने लगी। इस बीच अरविंद की सास ने बच्ची ले जाते देख टोका तो महिला ने उसकी आंख में घूंसा मारकर भागने लगी।
इस बीच अन्य अन्य तीमारदार और सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंच गए और महिला को बच्ची समेत पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान उसका साथी युवक भाग निकला। बच्ची चुराने के आरप में पकड़ी गई महिला ने बताया कि वह मैनपुर की रहने वाली है। शादी के 14 सालों बाद भी जब बच्चा नहीं हो रहा था तब उसने चोरी की योजना बनाई थी। इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया।
Comments
Post a Comment