ब्यूरो संवाददाता
इटावा: बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर गांव के पास कानपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी भीमराव अंबेडकर की पत्नी कमलेश अंबेडकर और बेटा अमित अंबेडकर सड़क हादसे में घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम दोनों का इलाज गंभीरता से करने में जुटी हुई है। डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय के ऑन ड्यूटी डॉ वरुण कुमार ने बताया कि कार हादसे में घायल कमलेश और उनके बेटे अमित को प्राथमिक उपचार दिया गया है। दोनो का इलाज किया जा रहा है।
एमएलसी भीमराव अंबेडकर के बेटे अमित अंबेडकर ने बताया कि वह अपनी मां कमलेश अंबेडकर के साथ बकेवर इलाके के निवाड़ी में एक समारोह में भाग लेने के लिए कार से जा रहे थे कि कानपुर हाईवे पर शेरपुर गांव के पास आवारा मवेशी आ जाने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद में उनकी मां और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के लिए मुख्यालय के चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है, डॉक्टरों की टीम दोनों का उपचार करने में जुटी हुई है। अमित अंबेडकर ने आरोप लगाया कि अगर आवारा मवेशी हाइवे पर ना होते तो उनकी गाड़ी हादसे की शिकार ना होती। हादसे की सूचना मिलने के बाद बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर के तमाम समर्थक जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।
Comments
Post a Comment