ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के द्वारा आज स्थानीय बी.एम.पब्लिक स्कूल में 74 वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय के छोटे-छोटे प्यारे बच्चों के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें विद्यालय के प्रबंध निदेशक नरेंद्र नाथ वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें खूब पढ़ने व आगे बढ़ने की नसीहत देते हुए कहा कि
"निकट हैं शीत का अंत,
शुक्ल पंचमी माघ की, मनभावन है बसंत।
महाविद्या सुरपुजिता, विद्या का दो दान,
ज्ञान बुद्धि दे दो हमें, मिटे समूल अज्ञान।
श्वेत कमल आसन मैया, धारें वीणा हाथ,
भाग्य दासजन का चमकादो, संग लक्ष्मी मात।
मुझको करना प्रबल, सद्बुद्धि दो मात,
धवल कमल विराजतीं, ब्रह्मा जी के साथ।
बुद्धि दायिनी शारदे, दिव्य दर्शन ज्ञानस्वरूप
ऋद्धि-सिद्धि, बुद्धि विद्या, मिले करम अनुरूप॥"
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनीता सिंह ने कहा कि "जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश के प्रति प्यार नहीं" बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उन्होंने भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम मे सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले बच्चों मे मुख्य रूप से तानिया यादव, शगुन चौहान, ओम कुमार, निधि राठौर, दर्श कुमारी, जान्हवी आदि को शाखा की अध्यक्ष अंजू चौधरी, विद्यालय की प्रबंधक दिनेश कुमारी, प्रधानाचार्य स्तुति सिंह एवं तुलसी की कोषाध्यक्ष मंजू सिंह के सहयोग से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन* किया गयाl कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार सिंह चौहान ने कियाl इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय की शिक्षिका राधा वर्मा, सपना तिवारी, अंजू सोनी, दीप्ति तिवारी, वर्षा राठौर, सोनिया गुप्ता व अनार सिंह सहित पूरे विद्यालय परिवार एवं तुलसी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment