संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर के लुधपुरा में सिद्धार्थ महाविद्यालय में प्रबंधक डॉ सूरज सिंह शाक्य ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर देश में अमन व शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना की गयी।
महाविद्यालय के प्रबंधक ने राष्ट्र ध्वज फहराकर बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाया व परेड करके राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। प्रबंधक ने 74 वे गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन शुभ है। आज गणतंत्र दिवस की बेला पर बसंत का आगमन हो रहा है। आज ही के दिन हमने देश के संविधान को लागू किया था। संविधान निर्माता के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा देश क एकता व अखंडता, आपसी सौहार्द, सैनिकों की शौर्य गाथाएं व विभिन्न सामाजिक समस्याओं की झलक नृत्य, समूह गान, लघु नाटिका, नुक्कङ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की गयी।कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवनेश कुमार जी के द्वारा किया गया एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा, निर्देशन एवं प्रबंधन विनीता एवं मंजू शाक्य के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रवक्ता अल्ताफ हुसैन, यतेंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, राहुल कुमार शैलेंद्र कुमार, धीरज कुमार, हरिकांत आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में प्राचार्य डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment