ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शुक्रवार को कचहरी परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक परिवार हाथ में केरोसिन की बोतल लेकर डीएम कार्यालय के बाहर परिवार सहित आत्मदाह करने पहुंच गया। युवक ने केरोसिन छिड़ककर अपने आप को आग लगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद होमगार्ड पुलिसकर्मियों ने आग लगाने पर रोका।
आत्महत्या का प्रयास करने वाले शिवप्रताप निवासी मानिकपुर विसू ने बताया, " मेरी जमीन पर 3 साल से गांव के ही दबंगों ने कब्जा किया हुआ है। लगातार कई चक्कर अधिकारियों के काटने के बावजूद कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। बीते 1 महीने पूर्व एसडीएम के आदेश पर अधिकारीयों ने जमीन की नापजाेख कर कब्जामुक्त कराया लेकिन उसी शाम दबंग परिवार ने फिर से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गड़ी खूटियों को हटा दिया। इसके बाद अधिकारियों के चक्कर लगाने लगा लेकिन मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।"
इससे क्षुब्ध होकर किसान ने अपने आप को जलाने के लिये डीएम कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल लिया। गनीमत रही कि आग लागने से पहले ही उसे पुलिस वालों ने पकड़ लिया।
Comments
Post a Comment