Skip to main content

Etawah News: भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने कराया 21गरीब कन्याओं का विवाह

संवाददाता आशीष कुमार 

इटावा/जसवंतनगर: भारत विकास परिषद "संस्कार" ने 21 कन्याओं के हाथ पीले किए।  हालांकि इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को मौजूद रहना था, मगर वह लखनऊ में व्यस्तता के कारण नहीं आ सके, मगर उनके पुत्र और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ने इस सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेकर सभी 21 नव दंपतियों को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की।

Etawah News: भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने कराया 21गरीब कन्याओं का विवाह

भाविप संस्कार शाखा जसवंतनगर पिछले 14 वर्षों से हर वर्ष सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती आ रही है। पिछले वर्ष तक इस संस्था ने 205 निशुल्क विवाह संपन्न कराये थे। रविवार को 21 जोड़ों की और शादी कराकर इस संख्या को 226 तक पहुंचा लिया। वाकायदा वरमाला और भांवर पड़वा कर यहां मिडिल स्कूल के प्रांगण में शादियां हुईं और भरपूर दहेज हर-हर जोड़े को संस्था ने प्रदान की। इस अवसर पर समारोह स्थल खचाखच भीड़ से भरा हुआ था। कई जिलों से दूल्हे दुल्हन और उनके परिजन इस विवाह समारोह में भाग लेने आए थे। इससे पूर्व 21 दूल्हों की बारात घोड़ियो, बग्घियों पर सवार होकर, आधा दर्जन बैंडों के साथ नगर की सड़कों से निकली और समारोह स्थल पहुंची ,जहां बाकायदा मुख्य अतिथि आदित्य अंकुर यादव की मौजूदगी में एक-एक कर दूल्हा दुल्हन ने वरमाला डाली। 

Etawah News: भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने कराया 21गरीब कन्याओं का विवाह

इस सामूहिक विवाह के गवाह बने हजारों लोगों ने तालियां बजाकर और आशीर्वाद देकर इन नव दंपतियों को बधाई दी, इस अवसर पर बोलते हुए आदित्य यादव अंकुर ने कहा कि हमारे नगर जसवंत नगर की यह संस्था बहुत बड़ा समाज सेवा का काम कर रही है, ऐसे सेवा कार्य समाज को जोड़ने और गरीब वर्गों को राहत देने का काम  करते हैं। उन्होंने कहा कि हम और हमारे नेता पिता श्री शिवपाल सिंह यादव सदैव ऐसे कार्यों और ऐसी संस्थाओं को हर तरह से अपना सहयोग देने को तैयार हैं। भाविप संस्कार शाखा के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता, सचिव जवाहर लाल शाक्य, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता खाद वाले, प्रांतीय पदाधिकारी हरिमोहन राजपूत, गणेश यादव,  राजवीर सिंह यादव और विनोद मिश्रा ने मुख्य अतिथि आदित्य यादव अंकुर तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद रमेश मेहरत्रा तथा महासचिव मुन्ना लाल वर्मा का पीत पटका उड़ा कर अभिनंदन किया। आदित्य यादव ने सभी नव दंपतियों को अपनी तरफ से एक एक गिफ्ट प्रदान की। सामूहिक विवाह समारोह के लिए बड़ी संख्या में नगर के लोगों ने सहयोग किया था उन सभी का भी संस्था के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Etawah News: भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने कराया 21गरीब कन्याओं का विवाह

इस मौके पर महावीर सिंह यादव, अनुज मोंटी यादव,राहुल गुप्ता, अजेंद्र गौर,  भागीरथ करू यादव, वेदव्रत गुप्ता,विश्वनाथ यादव, शशि भूषण यादव,राजीव यादव, खन्ना यादव, विनय पांडे, डा सूरज सिंह शाक्य, कर्मराज यादव, गोपाल गुप्ता,विकास यादव, अवनिंद्र जादौन, कर्मराज़ यादवखन्ना यादव, मोना यादव आदि  मौजूद रहे।         इस सामूहिक विवाह समारोह के प्रभारी पवन कुमार गुप्ता, प्रबंधन समिति के कमल कुमार गुप्ता,ओमकार यादव ,मोहित गुप्ता ,डा विश्राम सिंह शाक्य ,ऋषि दीप गुप्ता ,डॉ प्रदीप यादव, कमलेश यादव, बृजेंद्र यादव, शैलेंद्र कुमार ,सुधीर शाक्य ,यशवर्धन ,सारदेव यादव जैसे समाजसेवी शामिल रहे।

जोड़े जिनकी शादी हुई:

शालू उसराहार संग देवेंद्र रीतौर, इटावा ,सुजाता उसराहार संग सर्वजीत मैनपुरी, गंगा देवी भिंड संग रवि कुमार फिरोजाबाद, प्रियंका खड़कोली संग शैलेश महलई, राम जानकी हनुमंत खेड़ा संग गुलाब सिंह कुर्रा, मैनपुरी, पूनम छिवरामऊ संग दीपक कमालगंज,फर्रुखाबाद,  रिनी कोठी कैस्थ संग सोनू अलीगढ़, सलोनी कानपुर संग मनीष फर्रुखाबाद ,काजल अहमदाबाद संग गोपाल भिंड अटेर, कविता भोगांव संग दिशांत  सीसहाट, मोहनी करहल संग राहुल एटा, प्रिया नगला कंचनिया संग हरदीप धनुआ, अंजलि जगसौरा संग केशव फिरोजाबाद, वर्षा अडावली संग संजय शिकोहाबाद, सपना जगसौरा संग विपिन नगला सुभान, मोहनी कोठी कैस्थ संग सोनवीर कोकपुरा, राखी साबितगंज संग रजनीकांत सुंदरपुर, सुनीता तुलसी का  अड्डा संग राम लखन शिवा कॉलोनी, इटावा ,काजल फिरोजाबाद संग अमन इटावा, अर्चना कोठी कैस्थ संग आदेश किशनी, मैनपुरी, प्रिया कानपुर संग पंकज जसवंतनगर।


नवविवाहित जोड़े को दिए गए  61 -61 सामान

अलमारी,सुटकेश,बेड,कंबल,साड़ी 6, तकिया 2, गद्दा, तोलिया,स्टॉल, बेड सीट ,सिलाई मशीन. कुर्सी 4,टेबल ,चूड़ी 4,हार,हॉट पॉट, ड्रेसिंग टेबल ,एल ई डी टीवी,बक्शाबड़ा,बक्शा छोटा, आटा टंकी,गैस चूल्हा,गेहूं का कुठला, कूलर,कुकर,5 सेट कप प्लेट,छह प्लेट स्टील की, 6 ग्लास  स्टील के,3 डोंगा, 6 कटोरी, 6चम्मच, 6कटोरी प्लेट, जग स्टील का,4 चमचा, बाल्टी स्टील,  10 सेट बारोटी डबल ,2 लेडीज पर्स,सिंगार दानी,प्रेस,लेडीज घड़ी,टिपिन, स्टैंड पंखा,राम सीता तस्वीर आदि 56 तरह के सामान।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News : शिवपाल सिंह महाविद्यालय की छात्रा को 28 सितम्बर को कानपुर विश्वविद्यालय में मिलेगा गोल्ड मेडल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 39 वे दीक्षांत समारोह में जसवंतनगर के शिवपाल सिंह महाविद्यालय की छात्रा "किषी शाक्य" पुत्री चंद्रपाल सिंह शाक्य  निवासी ग्राम निलोई  को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत  समारोह आगामी 28 सितंबर को कानपुर में आयोजित होगा।           यह जानकारी शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव (सोनू यादव ), प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव  ने दी। प्रबंधक जी ने विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सूची में चयनित होने  पर शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र संजय कुमार ने  बताया है कि किषी शाक्य ने एम.ए.शिक्षा शास्त्र विषय सर्वोच्च अंक प्राप्त कर   यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल करके शिवपाल सिंह महाविद्यालय, जसवंत नगर का नाम गौरवान्वित किया है।  महाविद्यालय में इस उपलब्धि मिलने से बहुत ही गौरांवित  हुआ ।     किषी शाक्य ने कुल मिलाकर 2...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News: दो कार मिस्रियों की ओमनी कार में सोने से दम घुटने से मौत

संवाददाता रिषी पाल सिंह  बसरेहर/इटावा : बसरेहर के गांव मुहब्बतपुर मार्ग के पास ग्वालियर बरेली हाईवे मार्ग पर चार पहिया वाहन मिस्त्रियों की ओमनी कार में दम घुटने से मौत हो गयी।  मृतकों में शैलेंद्र कुमार राजपूत उम्र 30 वर्ष पुत्र मुन्नालाल राजपूत निवासी मुहब्बतपुर थाना बसरेहर की जय बजरंगबली मोटर्स के नाम से कार रिपेयरिंग की गैराज है वही उसके यहां काम सीख रहे मिस्त्री समर उम्र 15 वर्ष पुत्र अखिलेश कुमार निवासी चकवा बुजुर्ग थाना बसरेहर दोनों लोग बसरेहर ब्लॉक के पास बरेली हाईवे मार्ग पर बने अपनी दुकानों में फोर व्हीलर कार की गेराज खोले हुए थे जहां पर कल शाम को ओमनी कार की मरम्मत करने के बाद शाम को उन्होंने दोनों गाड़ियों को सही किया वहीं एक गाड़ी को स्टार्ट कर शैलेंद्र राजपूत व समर मिस्त्री ओमनी कार के अंदर से खिड़की बंद कर उसी में लेट गए सुबह जब आसपास के लोगों ने स्टार्ट गाड़ी को देखा काफी देर गाड़ी स्टार्ट खड़ी हुई थी तो लोगों ने गाड़ी के पास जाकर देखा तो वहां पर दोनों लोग मृतक अवस्था में पड़े मिले जिसकी सूचना उनके परिजनों को दीं गयी मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने देखा तो दोनों...