Etawah News: आगामी 3 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 150 जीवनसाथी थामेंगे एक दूसरे का हाथ
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 150 जीवनसाथी एक दूसरे का हाथ थामेंगे। यह कार्यक्रम तीन मार्च को होगा। यह जीवनसाथी भरथना, ताखा और महेवा ब्लॉक के हैं।
सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभी फरवरी के महीने में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। अब एक बार फिर तीन मार्च को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हो रहा है। इसमें महेवा, भरथना और ताखा ब्लॉक के 150 जीवनसाथी एक-दूजे का हाथ थामेंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। सामूहिक विवाह समारोह योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार का खर्चा सरकार की ओर से किया जाता है। इसमें 35000 खाते में भेजे जाते हैं, जबकि 10000 की सामग्री एक जोड़े को दी जाती है। 6000 का विवाह समारोह का खर्चा जोड़ा जाता है।
Comments
Post a Comment