ब्यूरो संवाददाता
इटावा: प्रयागराज में विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह और अधिवक्ता उमेश पाल की दिन दहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर अब पाल समाज में रोष देखने को मिल रहा है जिसके लिए आज सोमवार को जिले के पाल समाज के दर्जनों लोग व अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी अवनीश राय को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में पाल समाज के लोगों ने हत्यारों को फांसी, पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। साथ ही कचहरी परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है और अधिवक्ता अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित है जिसके चलते अधिवक्ताओं ने भी आज जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा, सुरक्षा देने की मांग की और आरोपियों को फांसी की मांग की।
समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव चंदन सिंह बघेल ने बताया कि सरकार लोगों की सुरक्षा नही दे पा रही है। हमारी मांग है कि उमेश पाल के हत्यारों फांसी दी जाए साथ ही एक करोड़ मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक व्यक्ति को ए क्लास की नौकरी दी जाए।
जिला पंचायत सदस्य सचिन पाल ने बताया कि हमारे समाज के समाज सेवी और अधिवक्ता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। तो आज हम सब पाल गड़रिया समाज के लोग तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। अरविंद धनगर प्रधान, पूरन सिंह धनगर, विपिन धनगर, देवेंद्र सिंह धनगर, अमित सागर, लाखन सिंह, डीडी धनगर, एडवोकेट अमित धनगर, विकास बघेल, सत्यपाल सिंह आदि तथा अधिवक्ता मनोज शाक्य, मानवेंद्र सिंह चौहान, राजू यादव, अवधेश शाक्य, राजेश प्रजापति, विजय सिंह शाक्य, अनिल कुमार, संजीव कुमार, धर्मेन्द्र पाण्डेय, जीशान अहमद इत्यादि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment