ब्यूरो संवाददाता
इटावा: रामलीला रोड शिवनारायण मड़ैया समुदायक केंद्र पर मुख्य अतिथि विश्वर अली जी(आर. आई) साहब व माउंट लिट्रा जी. इंटर कॉलेज के संस्थापक अतिवीर सिंह यादव जी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर जन चेतना समिति के तृतीय निशुल्क शिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात आए हुए अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संस्थापक राघवेंद्र सिंह यादव जी व संचालन प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार चतुर्वेदी जी ने संयुक्त रूप से किया। आर. आई विषवर अली साहब ने अपने संबोधन में समिति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये परोपकार का कार्य कर समिति के पदाधिकारी देश के एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। इस अवसर पर आदरणीय अतिवीर सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को समर्पित,अनुशासित व निरंतरता के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि देश के निर्माण में वो अहम भूमिका निभा सकें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष रूपेश भदौरिया जी,व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुरेश यादव जी, प्रदेश सचिव अजय राजपूत जी,जिला अध्यक्ष ब्रजेश प्रजापति जी , जिला महामंत्री अनुभव पांडे जी, अतुल यादव जी युवा संघ जिला उपाध्यक्ष जतिन यादव,मोहर सिंह राठौर , तौफीक भाई,रूमी भाई,कवि रोहित चौधरी,कवि अवनीश जी,मन्नू गुप्ता व्यापार मंडल जिला महामंत्री,सचिन अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष धन सिंह, दिनेश राठौर, सुनीता कुशवाह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment