ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को विधानसभा में उठाया। उन्होने यमुना नदी के किनारे के घाटों का सौन्दर्यीकरण कराए जाने के लिए कहा। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जिला अस्पताल को विशेष दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी के घाटों के सौंदर्यीकरण किए जाने की बात की। उन्होने नगर में महेरा फाटक पर तीन विभागों नगर पालिका परिषद, रेलवे तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्ताव बनाए जाने के बाद भी लंबित होने की बात कही।
उन्होने जलभराव की समस्या सहित अपनी पुरानी मांगों का भी संज्ञान दिलाया, जिसमें पासपोर्ट कार्यालय का इटावा नगर में शुभारंभ किया जाना शामिल है। इसके साथ ही थाना बढ़पुरा, थाना पछाय़गांव को सीओ जसवंत नगर सर्किल से हटाकर इटावा सीओ सर्किल में जोड़ना की बात प्रमुखता से उठाई।
Comments
Post a Comment