ब्यूरो संवाददाता
इटावा: द केयर सर्किल फाउंडेशन द्वारा नववर्ष की शुरुआत में भीषण सर्दी व शीत लहर को देखते हुए शुरू किये गए महाअभियान का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चाय व बिस्कुट वितरित कर समापन हुआ।
द केयर फाउंडेशन द्वारा गत 01 जनवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक लगातार निर्धन लोगों को चाय व बिस्किट सेवा महाअभियान के समापन अवसर पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से इटावा के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को निःशुल्क चाय और बिस्कुट वितरित किए गए।इस दौरान संस्था के सभी सदस्य दृढ़ संकल्प के साथ सेवा में लगे रहे। द केयर सर्किल फाउंडेशन द्वारा दो माह तक लगातार जरूरतमंद लोगों को एक ही ध्येय नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प के साथ मदद की गयी।संस्था का लक्ष्य व उद्देश्य गरीब व असहाय लोगों की मदद करना ही है।
समाजसेवी संस्था की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती किरन अग्रवाल द्वारा शुरू किये गए जन-कल्याणकारी महाअभियान की शहर वासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की और गरीब असहाय लोगों ने दुआयें दीं।इस पुण्य कार्य में निरंतर निस्वार्थ सेवाभाव से लगे रहे सदस्यों का द केयर सर्किल फाउंडेशन परिवार ने हृदय से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सीए दीपक मित्तल ज्ञानेंद्र वर्मा,विवेक बाजपेयी,अर्पित गुप्ता,अनूप गुप्ता,दीपक वर्मा, आयुष सक्सेना,अश्वनी सक्सेना, अयान अंसारी,प्रशांत वर्मा व मु.सुहैल मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment