ब्यूरो संवाददाता
इटावा/भरथना: भरथना कोतवाली कस्बा के ऊसराहार रोड़ सरकारी अस्पताल के सामने बने एक नवीन समारोह स्थल में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुछ उत्पाती बारातियों ने घरातियों पर रात्रि साढ़े 12 बजे उस समय जोरदार ईंट पत्थर चलाकर एक बालिका, एक महिला और एक पुरुष सहित तीन घरातियों को घायल कर दिया, जब समारोह स्थल पर निर्धारित समय गुजर जाने के बाद नियम विरुद्ध बजे रहे डीजे साउंड को दुल्हन के ताऊ रिटायर्ड आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बन्द करा दिया।
जिससे खफा हुए कुछ शराबी युवा बारातियों ने उत्पात मचाते हुए पहले डीजे साउंड की मशीनें पटकना व सामान तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। जिससे समारोह स्थल पर घराती महिला पुरुष बच्चों में अफरा तफरी के साथ भगदड़ मच गई। किसी तरह कुछ लोगों ने उत्पाती शराबियों को समारोह स्थल से जब बाहर कर दिया। इस पर उत्पाती शराबी बाराती युवक और ज्यादा क्रोधित हो गए और युवकों ने घरातियों सहित समारोह स्थल पर जमकर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें घराती महिलाओं बच्चों और पुरूषों को जान बचाने पर मजबूर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इससे पूर्व उत्पाती शराबी बाराती युवक मौके से भाग जाने में सफल होगये।
जानकारी के अनुुसार उक्त समारोह स्थल पर बीती बुधवार की रात्रि एक वैवाहिक समारोह चल रहा था। जैसे ही बारात रात्रि करीब साढे बारह बजे द्वारचार के लिए पहुंची, इस बीच नियम विरूद्ध बज रहे डीजे साउण्ड को दुल्हन के ताऊ ने बन्द करा दिया। जिससे खफा होकर बारात में शामिल कुछ शराबी युवकों ने उत्पात मचाते हुए डीजे साउण्ड सिस्टम की मशीनें फेंकना व सामान की तोडफोड शुरू कर दी। जिस पर कुछ घरातियों ने उत्पातियों को किसी तरह समारोह स्थल से बाहर निकालकर समारोह स्थल का अन्दर से गेट बन्द कर लिया। जिससे बौखलाये उत्पातियों ने समारोह स्थल के बाहर पडे ईंट पत्थर उठाकर घरातियों व समारोह स्थल पर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे समारोह स्थल में मौजूद दुल्हन पक्ष के घरातियों में भगदड के साथ जान बचाने के लाले पड गये। और बारातियों का अकारण उपद्रव देख नई नवेली दुल्हन घबरा कर बेहोश होगई। और घराती एक बालिका,एक महिला,एक पुरूष सहित तीन लोग पत्थरवाजी का शिकार हो गये। घटना की सूचना पर रात्रि में ही मौके पर पहुंचती पुलिस इससे पूर्व उत्पाती मौके से भाग जाने में सफल हो गये। जिसके बाद करीब दो घण्टे बाद रात्रि ढाई बजे पुनः वैवाहिक कार्यक्रम कुशलतापूर्वक सम्पन्न होना शुरू हो सका।
Comments
Post a Comment