ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शहर के डीपीएस पहुंचे 130 कलाकारों की आवाज में मिमिक्री करने वाले बुंदेलखंड के जयविजय सचान ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी तरक्की का कोई राज नहीं है, बस बचपन से ही कॉमेडी करने का शौक था तो इस लाइन को ही फोकस करते हुए आगे बढ़ा। जिसके बाद कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा आगे बढ़ते गए। उन्होंने कहा कि अगर इंसान अपने अंदर छिपे कलाकार का पहचान ले तो वह कुछ भी कर सकता है।
उन्होंने बताया कि उनके अंदर भी एक कलाकार था जिससे उन्होंने अपनी पहचान बनाई। उन्होंने बताया कि उनकी तरक्की के पीछे फिल्ट स्टार शाहरुख खान का भी अहम रोल है जिन्होंने उनकी शख्यियत को पहचानकर उन्हें बुलंदियों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि माता-पिता उन्हें डाक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे। लेकिन बचपन से ही कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाना गुदगुदाना अच्छा लगता था जिस पर इसी को अपना लक्ष्य बना लिया।
युवाओं को तरक्की का मंत्र देतें हुए सचान ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में करियर बनाना कोई बड़ी चुनौती नहीं है। लेकिन क्या बनना है और किस क्षेत्र में करियर बनाना हैं यह सोचना और समझना महत्वपूर्ण है, तभी हम उस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान डीपीएस चेयरमैन विवेक यादव मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले जय विजय सचान इटावा महोत्सव के कॉमेडी शो कार्यक्रम में भी शिरकत कर चुके है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा भी हर उस व्यक्ति की तरक्की का एक बड़ा हिस्सा है इसलिए शिक्षित होना भी जरुरी है। उन्होंने बताया कि वह 130 कलाकारों की आवाज में मिमिक्री कर लेते हैं और अब तक इंडियाज गॉट टेलेंट, ग्रेट इंडियन लाप्टर शो, लक्ष्मी घर आयी, द कपिल शर्मा शो जैसे बड़े-बड़े शो में अब तक काम कर चुके हैं और इसी को और आगे बढ़ाना चाहते हैं।
Comments
Post a Comment