ब्यूरो संवाददाता
इटावा: करोड़ों की बकायदारी को लेकर आज बिजली विभाग की कार्यवाई अमल में लाई गई है। साथ ही कालोनी के पास रहने वाले एक परिवार की भी बिजली गुल हो गई जबकि वह समय से अपना बिल जमा कर रहा है।
बताते चलें आज गुरुवार को दोपहर के समय गरीबों के आसरे कांशीराम कॉलोनी में तब हड़कंप कट गया। जब कॉलोनी में बड़ी तादात में पुलिस कर्मियों के विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पहुंचे और बिना किसी से बातचीत किए विद्युत विभाग के लाइन मैन बिजली के खंभों पर चढ़ गए। एकाएक पांचों कॉलोनियों से पोलों से ट्रांसफार्मर में जाने वाली मैन लाइन के जम्फर काट दिए। जिससे पांचों कांशीराम कालोनी के सभी ब्लॉकों में रहने वालों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। कांशीराम कॉलोनी निवासी रानू ने बताया कि गर्मी का समय शुरू हो गया है और आज विभाग के अधिकारी और पुलिस कॉलोनी में पहुंचे और बिना बातचीत के लाइन काट दी है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ हर बार कैंप लगते है और उसमे बिल भी जमा किया जाता है।
लेकिन, इस बार बिना किसी सूचना के लाइट काट दी गई कॉलोनी में छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी रहते है बिना पानी और बिजली के यहां रहना संभव ही नहीं है। अधिकारियों ने हम लोगों की कोई बात नही सुनी बस लाइन काटकर चलें गए। कांशीराम कॉलोनी निवासी दिलीप गुप्ता ने बताया है कि आज बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस आई थी, और सभी के लाइट काट गए। गर्मी शुरू हो गई है अब कैसे यहां रहेंगे हम लोग अधिकारियों ने कुछ सुना ही नही। सरकार से मांग है कि हम गरीबों के साथ न्याय किया जाए। रानी देवी ने बताया है मैं कॉलोनी में नही रह रही हूं लेकिन मेरा कनेक्शन इसी लाइन से होकर आता है जिस कारण मेरी भी बिजली चली गई। अधिकारियों ने पूछना भी उचित नहीं समझा और लाइट काट दी जबकि मेरा पूरा बिल जमा हर महीने होता है। कल ही बिजली का बिल जमा करवाया है।
अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल ने बताया है कि शहरी क्षेत्र में पांच कालोनियां है जिन पर करोड़ों की बकायादारी चल रही है। करीब 850 कनेक्शन है, 7 करोड़ 83 लाख बकाया चला आ रहा है। हमारी भी जवाबदारी है हम अगर वसूली नही करेंगे तो कैसे हम बिजली खरीदेंगे काफी समय से प्रयास किए गए कि बकाया जमा हो जाए। लेकिन, जब नहीं किया गया तो मजबूरी है कनेक्शन काटना पड़ा।
Comments
Post a Comment