ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नेशनल हाइवे पर माल लदी डीसीएम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे डीसीएम आग का गोला बन गई। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक डीसीएम में लदा माल जलकर राख हो गया। डीसीएम फिरोजाबाद से सब्बलपुर जा रही थी।
बीती रात बकेवर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे कानपुर मार्ग पर हीरो एजेंसी के पास कांच की बोतलों से लदी डीसीएम में शॉर्ट सार्किट होने से आग लग गयी। हादसे में डीसीएम चालक झुलस गया। आग लगने की सूचना पर बकेवर थाना पुलिस पहुंची। फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
डीसीएम चालक विवेक कुमार ने बताया कि वह फिरोजाबाद से कांच की बोतल को लाद कर छत्तीसगढ़ स्थित संभलपुर ले जा रहा था। इसी दौरान बैटरी में शॉर्ट सार्किट होने से इंजन में आग लग गयी। पलक छपकते ही आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे डीसीएम धू--धू कर जलने लगी।
Comments
Post a Comment