ब्यूरो संवाददाता
इटावा: बिलिंग प्रणाली को उच्चीकृत किए जाने के चलते आठ दिन तक बिजली के बिल जमा नहीं होंगे। इसके साथ ही बिल बनाने, बिल संशोधित करने, नाम परिवर्तन करने और लोड बढ़ाने जैसे कार्य भी इन 8 दिनों में नहीं हो पाएंगे। इसके चलते शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से 25 फरवरी तक अपने बिजली के बिल जमा करने के लिए कहा गया है।
अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश ने बताया है कि शहरों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किया जा रहा है। इस तकनीकी उच्चीकरण के कारण 25 फरवरी को शाम 6 बजे से 4 मार्च को दोपहर 12 बजे तक बिल संबंधी कार्य बाधित रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे 25 फरवरी तक अपना इस महीने का बिजली का बिल जमा कर दें और परेशानी से बचें। उन्होंने बताया कि इस अवधि में बिल संशोधित करने, बिल बनाने और लोड बढ़ाने जैसे काम भी नहीं हो सकेंगे।
Comments
Post a Comment