ब्यूरो संवाददाता
इटावा: गर्मियों के दौरान होने वाली बिजली कटौती और ओवर लोडिंग की समस्या से निपटने के लिए सरकार बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। गर्मी में लोगों बिजली कटौती का सामना न करना पड़े इसके लिए जनपद को 66 करोड़ का मसौदा भी तैयार कर लिया गया है। जिसमें ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और नए सिरे निर्माण अंडरग्राउंड केबिलिंग, जर्जर केबलिंग बदलाव जैसे काम किए जायेंगे।
जिले के बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से कह दिया गया है कि हर हाल में इस गर्मी से पहले जिले के सभी बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए मजबूत स्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए अभी से रणनीति बनाकर काम शुरू किया जा चुका है, जिससे इस साल में गर्मियों में व्याप्त स्थिति का सामना ना करना पड़े।
इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में बिलिंग संबंधी कार्य नही होने के कारण बिजलीघर मैनपुरी फाटक के अंतर्गत जजर्र लाइनों व उपकरणों के सुधार हेतु कार्य शुरू किया जा चुका है, जिसमे मैनपुरी फाटक बिजलीघर अवर अभियंता विनोद कुमार यादव द्वारा भौतिकरूप से सर्वे किया जा रहा है जिससे ट्रांसफार्मर एवम लाइन संबंधित साइट की जो कमियां है उनके निवारण हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके, एवम लाइनों का अनुरक्षण कार्य भी चल रहा है जिससे आगामी गर्मी में लोड बढ़ने पर भी ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाकर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सके ।
अवर अभियंता विनोद कुमार यादव द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने हेतु लगातार प्रयास जारी है। अवर अभियंता का कहना है कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफॉर्मर एक अहम अंग है इसलिए ट्रांसफॉर्मर एवं लाइनों का प्रत्येक दिवस निरीक्षण एवं अनुरक्षण कार्य जारी है। इसी क्रम बिजलीघर 33/11केवी मैनपुरी फाटक पर स्थापित मध्यम क्षमता के 4 नग ट्रांसफार्मरों का पुनः अनुरक्षण किया गया। इन ट्रांसफार्मरों पर पूर्व में गलत तरीके से डायरेक्ट बुशिंग पर बंधे एचटी फ्यूज को हटाकर स्ट्रिप की सहायता से उचित तरीके से फ्यूज बनवाया जिससे 11केवी की बुशिंग सुरक्षित होने से ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम होगी साथ-साथ परिवर्तकों में आर्किंग हॉर्न एवं ब्रिथर लगवाकर न्यूट्रल एवं बॉडी अर्थिंग भी करवया।
अवर अभियंता द्वारा प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार से ट्रांसफार्मर अनुरक्षण संबंधी प्रयास करने के कारण बीते चार माह से अधिक हो जाने के बाद भी विद्युत उपकेंद्र 33/11केवी मैनपुरी फाटक के अंतर्गत स्थापित कोई भी वितरण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त नही हुआ है जिस कारण उपभोक्ताओं को लगातार निर्बाध विधुत आपूर्ति मिल रही है।
Comments
Post a Comment