ब्यूरो संवाददाता
इटावा/बसरेहर: विकासखंड बसरेहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुहब्बतपुर लुधपुरा पंचायतघर को मिनी सचिवालय का स्वरुप नहीं दिया जा सका। स्थिति यह है कि 14 लाख से बने इस भवन में कोई बैठता नहीं हैं, यहां ताला लगा रहता है और गांव के लोगों को अपने कामकाज के लिए भटकना पड़ता है। यहां पंचायत सहायक भी नहीं आता।
इस भवन में ताला जड़ा होने के कारण ग्रामीणों को मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार नकल, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि का लाभ लेने के लिए विकास खंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़ता है। गांव के लोगों को परेशानी ना हो इसलिए सरकार ने हर ग्राम पंचायत में पंचायत घर में एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई लेकिन यहां पर 4 माह से पंचायत सहायक की नियुक्ति न होने से गांव के लोग विकास खंड कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
इस संबंध में ग्राम प्रधान हुन्डीलाल राजपूत ने बताया पंचायत घर में पंचायत सहायक की नियुक्ति न होने के कारण ग्रामीणों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। गांव के वेदराम जाटव ने बताया 8 माह पहले विकास खंड कार्यालय पर पेंशन के लिए कागजात जमा कर दिए तब से लेकर अब तक पंचायत घर से लेकर विकास खंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई लाभ नहीं मिला।
एडीओ पंचायत अनिल कुमार बाजपेई ने बताया पहले यहां पर एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई थी उसने इस्तीफा दे दिया है। दूसरे पंचायत सहायक की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जारी है। जल्द ही दूसरे पंचायत सहायक की नियुक्ति की जाएगी और तब काम चालू कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment