ब्यूरो संवाददाता
इटावा: एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हर्ष फायरिंग, रील बनाने , बिना वजह फायरिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया जो लोग शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग करते हैं, कभी शराब पीकर हवाई फायरिंग करते हैं, कभी लोगों को धमकाने के लिए, कभी तमाशा दिखाने के लिए और मोबाइल पर बंदूक के साथ रील बनाकर फोटो पोस्ट डालकर लोगों में अपनी धमक कायम कर गुंडई करते हैं, उनके खिलाफ अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हर्ष फायरिंग करने वाले 18 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश डीएम अवनीश राय से की। इस पर डीएम ने शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं। एसएसपी ने बताया है कि हर्ष फायरिंग करने पर राज्य सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा रखी है। इसके बावजूद भी ऐसा देखा जा रहा है कि लाइसेंस धारी मौज मस्ती के लिए जगह-जगह फायरिंग कर रहे हैं। फायरिंग के वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ न केवल अपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं बल्कि उनके शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इटावा में 18 ऐसे शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है जिन्होंने मौज-मस्ती के लिए फायरिंग की है। एसएसपी ने लोगों से अपील भी की कि मौज-मस्ती के लिए शस्त्र लाइसेंस का कतई दुरुपयोग नहीं करें। अगर दुरुपयोग किया जाएगा तो उनके खिलाफ शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
Comments
Post a Comment