संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा/चकरनगर: चंबल विद्यापीठ द्वारा आयोजित 'चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2' आज से शुरू हो रहा है। चंबल अंचल के भगत सिंह कहे जाने वाले शहीद डॉ. महेशचंद्र सिंह चौहान की शहादत दिवस पर आज चंबल क्रिकेट लीग का उद्घाटन प्रातः 9 बजे होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में शहीदों-क्रांतिवीरों के वंशजों के साथ सरोकारी शख्सियतें शामिल होंगी। समापन समारोह 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर होगा।
चंबल क्रिकेट लीग-2 में औरैया, इटावा, जालौन और भिन्ड जनपदों की टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। पहला मैच सिन्डौस (इटावा) और धानुकपुरा (भिंड) टीमों के बीच होगा। जहां दोनों सरहदी जनपदों की टीमें अपना दमखम दिखायेंगी।
चंबल क्रिकेट लीग को लेकर खेल प्रेमियों के बीच खासा चर्चा बना हुआ है। चंबल विद्यापीठ के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि इस लीग से चंबल घाटी की सकारात्मक छवि बन रही है। औरैया, इटावा, जालौन और भिंड जिला मुख्यालय से समान दूरी पर हुकुमपुरा स्थित चंबल आश्रम सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधि का केंद्र बन रहा है। बिलौड पंचायत का हुकुमपुरा गाँव कभी कुख्यात दस्यु सरगना सलीम गुर्जर उर्फ पहलवान की वजह से सुर्खियों में रहा है। अब बदलाव की नई बयार बह रही है। इस बार भी यह आयोजन जन सहयोग और साथियों के श्रम सहयोग से ऐतिहासिक होगा।
Comments
Post a Comment