Etawah News: अनियंत्रित ऑटो संचालन के चलते जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा, कुल 5 नए ऑटो स्टैंड बनाए गए
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिलेभर में ऑटो रिक्शा चलने के अभी तक कोई भी रूट मार्ग चिन्हित नही है जिस कारण शहरी क्षेत्र में ऑटो, इलेक्ट्रिक रिक्शा की संख्या अधिक होने के चलते शहर में हर समय जाम की बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके लिए व्यापारी, आम नागरिक शहर की सड़कों पर चलने में काफी कठनाइयों का सामना कर रहा है। हाल ही में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने उपसंभागीय परिवहन अधिकारी को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके बाद एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने ऑटो रिक्शा के लिए रोड मैप तैयार किया है।
इस व्यवस्था को शनिवार से लागू करते हुए नगर पालिका क्षेत्र में कुल 5 स्टैंड बनाए गए हैं, जिनके साथ रूट निर्धारित किया गया है। एआरटीओ बृजेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक पालिका व नगर पंचायत को एक यूनिक नंबर दिया गया है इसके अलावा संबंधित नगरपालिका व नगर पंचायत के निर्धारित ऑटो स्टेण्ड का भी एक आईडेंटिफाई नंबर निर्धारित किया गया है। इसके बाद रूट का नंबर होगा और इन सभी के साथ ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज किया जाएगा। प्रत्येक ऑटो पर ऑटो स्टैंड पर आने के बाद पेंटर के जरिए सभी चीजों को दर्ज कर दिया जाएगा। जिससे रूट पर चलने वाले ऑटो की पहचान की जा सके। एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि शहर क्षेत्र में जिला अस्पताल के अलावा सभी कस्बों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को फ्री जोन रखा गया है, यानी किसी भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने वाले ऑटो रिक्शा व अन्य वाहनों के लिए पूर्व में निर्धारित स्टैंड ही काम करेंगे।
शहर के अंबेडकर तिराहा से बस स्टैंड तिराहा, चौधरी पेट्रोल पंप, अंबेडकर तिराहा से टिक्सी मंदिर बाया शास्त्री चौराहा, माल गोदाम, बस स्टैंड, राजा गंज, पचराहा, पक्का बाग माल गोदाम रोड, बस स्टैंड तिराहा, पक्का बाग से अंबेडकर तिराहा, मालगोदाम रोड, भरथना चौराहा, विजय नगर चौराहा, राम नगर फाटक, अंबेडकर तिराहा से भरथना चौराहा, नई मंडी, दतावली, अंबेडकर तिराहा से शास्त्री चौराहा, ईदगाह चौराहा, पक्का तालाब चौराहा, कोतवाली चौराहा आदि। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था को सोमवार से पूरी तरीके से लागू किया जाएगा। साथ ही सभी निर्धारित ऑटो स्टैंड पर रूट पर ऑटो चिन्हित करते हुए उन पर रजिस्ट्रेशन नंबर वन रूट नंबर आदि की जानकारी दर्ज की जाएगी।
Comments
Post a Comment