ब्यूरो संवाददाता
इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कहा सरकार झूठे मुकदमे लगाकर विपक्ष को फंसा रही है। समाजवादी पार्टी जल्द सरकार की तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। शिवपाल यादव शहर में निजी होटल के उदघाटन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
शनिवार शाम को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शहर में एक होटल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने होटल का फीता काटकर उसका शुभारंभ किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले के सवाल पर शिवपाल सिंह ने कहा सरकार तानाशाही के रास्ते पर है। विपक्ष पर झूठे मुकदमें लगाकर दबाने का काम कर रही है। तानाशाही ज्यादा समय नहीं चलती है। बीजेपी सांसद द्वारा दिए गए शिवपाल सिंह यादव को जेल भेजने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि लगता है उनको इटावा छोड़कर कहीं और से चुनाव लड़ना है। शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के 6 साल पूरे होने की रिपोर्ट कार्ड पर हमला करते हुए कहा कि 6 साल में कहीं भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास का कार्य नहीं किया है। सरकार सिर्फ झूठा दिखावा कर रही है और जितने भी सरकार ने वादे किए हैं सारे झूठे हैं।
प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई चरम पर है। किसानों की आय दोगुनी करने के बात कही थी, पर वह भी नहीं कर पाए उल्टा किसानों को लुटवा और दिया। गेहूं, धान की फसल में न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दे पाए आलू की हालत क्या है सभी जानते हैं। महंगाई इस कदर है कि पूरे देश के जनता के सामने बड़ा संकट पैदा कर दिया है। हम अपने संगठन की मजबूती करने में लगे हुए हमने पर संगठन मजबूत कर लिया है और अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रदेश से उखाड़ फेंकना है।
Comments
Post a Comment