ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिले में अब बिजली चोरी पर लगाम लगाने हेतु जिले स्तर पर डीएम व सांसद द्वारा बिजली विभाग के सहयोग से रिवैंप योजना के तहत खंभे से मीटर तक आर्मर्ड केबिल डाली जाएंगी। इसे काटना आसान नहीं होगा। काटने पर आसानी से पता चल सकेगा।
जिलाधिकारी अवनीश राय की उपस्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने जानकारी दी। प्रो कठेरिया ने बताया की जिले की बिजली व्यवस्था सुद्रण करने और लाइन ट्रिप होने और ओवर लोड के कारण बाधित होने वाली बिजली आपूर्ति को रोकने और बिजली चोरी रोकने के लिये केंद्र सरकार ने इटावा के लिये 153 करोड़ रुपये स्वीकृत किये है। इस योजना में बिजली की हाई टेंसन लाइन से लेकर घरेलू लाइनों के तारों को बदला जाएगा, साथ ही ओवर लोड वाले फीडरों को अलग कर लोड कम किया जाएगा साथ ही साथ किसानों को सिंचाई के लिये निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिये ट्यूबवेल की लाइनों को अलग किया जाएगा।
एक सप्ताह के अंदर बिजली के तारो को बदलने का काम शुरू हो जाएगा। बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल, अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश, अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा, सहायक सूचना अधिकारी नीलम यादव समेत कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment