ब्यूरो संवाददाता
इटावा: वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए जिसमें से एक पुलिस की गोली से घायल हो गया और एक अन्य बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश पर भरथना थाने में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। दूसरा मैनपुरी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बीती रात करीब एक बजे फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस और बसरेहर पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। और एक बदमाश भागने में सफल हो गया। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय सुभाष दिवाकर पुत्र धनीराम निवासी बहादुरपुर थाना भरथना व 20 वर्षीय मनीष पुत्र बाबू लाल निवासी हिंदपुरम कॉलोनी थाना कोतवाली मैनपुरी लोहिया नहर के पास गांव दिमार के पास से लूट की थी। लूट पीड़ित गौरव ने अपने सामान के साथ लुटेरे की भी पहचान कराई, जिसमें इनके पास से मंगलसूत्र 2 तमंचा 315 बोर 5 राउंड जिंदा 2 राउंड खोका एक ब्लैक अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि लगभग रात्रि 1 बजे चेकिंग के दौरान उदयपुरा गांव के समीप थाना प्रभारी रमेश सिंह द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी तीन अपाचे सवार युवकों को रोकने इन लोगों ने बाइक भगा दी। जिस पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी प्रभारी रमेश सिंह ने पीछा किया, तो बदमाशों ने फायर कर दिया। जिसके बाद रमेश सिंह ने पीछा करते हुए थाना बसरेहर प्रभारी बेचेन सिंह की सूचना दी। जिस पर बसरेहर की तरफ से पुलिस को आते देख बाइक सवार कल्ला बाग से वैदपुरा मार्ग पर मुड़ते ही बाइक सहित गिर गए। जिसके बाद भी पुलिस पर फायर करने लगे। जिसमे पुलिस की तरफ से भी बचाव में फायर किया गया तो सुभाष दिवाकर के पैर में गोली लग गई और मनीष को पकड़ लिया गया। इस मुठभेड़ ने एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया है। जिसकी भी तलाश जारी है। घायल युवक पर भरथना थाने में दर्जनों मुकदमें दर्ज है। बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Comments
Post a Comment