संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा): एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने यहां थाना जसवंतनगर का वार्षिक निरीक्षण कर सभी चीजों का बारीकी से अवलोकन किया जिसमें सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गईं।
एसएसपी यहां थाने में दोपहर के समय पहुंचे थे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक का कार्यालय, थाने का कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, हेल्प डेस्क, पुलिस कर्मचारियों के आवास, भोजनालय, शस्त्रागार, कंप्यूटर कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण व लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली तथा तीन सिपाहियों का कामकाज बेहतर पाया साथ ही मौजूद समस्त पुलिस स्टाफ की अच्छे कार्य के लिए हौसला अफजाई कर कहा कि हम लोगों की पहली प्राथमिकता किसी भी फरियादी की समस्या को सुनकर त्वरित समस्या का समाधान करना है। परिसर में सफाई व्यवस्था को देखकर जनपद पुलिस के मुखिया ने इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सोलंकी के साथ समस्त स्टाफ की तारीफ की।
एसएसपी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत जिले के एक तिहाई थानों का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं में कोई कमी होगी तो दुरुस्त की जाएगी। उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर कहा कि छह- छह महिला सिपाहियों की टीम महिलाओं की समस्याएं सुन रही है जबकि बीट कांस्टेबलों ने अपने अपने क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं जिनमें संभ्रांत लोगों प्रधान व बीडीसी आदि को शामिल किया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए हमेशा कटिबद्ध है। इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले पाँच कांस्टेबलो को नगद पुरुस्कार दिया गया और थाना क्षेत्र के 18 चौकीदारों को भी नगद पुरस्कार में लिफाफा दिया गया।
इस दौरान सीओ अतुल प्रधान के अलावा थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment