Etawah News: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार, हाइवे पर करते थे लूट
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : बुधवार की देर रात करीब दो बजे बकेवर थाना क्षेत्र के सेंगर नदी पुल के पास वाहन चैकिंग के दौरान दो बाईकों पर सवार चार युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, जिस पर बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर तमंचे से तीन फायर कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। जिससे एक बदमाश में गोली लग गई। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी महेवा में भर्ती करवाया।
मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना विवेक जावला, फोरेंसिक टीम मौके पर छानबीन करने पहुंची। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लुटरों ने हाइवे पर तीन दिन पहले महिलाओं के साथ बैग लूटने व इकदिल थाना क्षेत्र में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब दो बजे बकेवर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान और भरथना कोतवाल रणबहादुर फोर्स के साथ संयुक्त रूप से बकेवर भरथना मार्ग पर संदिग्ध वाहनों को चेक कर रहे थे। तभी बकेवर की तरफ से दो बाइकें आयी जो पुलिस की गाड़ियों को देखकर वापस भागने लगे। बाइक को मोड़ने में एक बाइक गिर पड़ी। उस पर सवार दो लोग भागने लगे। खेतों किनारे लगे तारों में उलझ कर गिर गए। उनको दौड़ाकर पुलिस ने दबोच लिया। जबकि दूसरी बाइक वाले आगे जाकर सड़क के दूसरी साइड खेतों की तरफ भागने लगे।
इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से तीन फायर किए। पुलिस ने जबाब में फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी। गोली लगने से घायल बदमाश को व उसके साथी को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों के पास से तीन तमंचा व तीन कारतूस भी बरामद हुए। पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में अपने नाम गुलगुलिया शिवम पुत्र राजू कंजड़ निवासी कोकपुरा, शंभू पुत्र बाला भगवन्तपुर थाना सचेंडी कानपुर नगर, कल्लू उर्फ कालीचरण पुत्र ग्रीस निवासी कोकपुरा, सौरभ शर्मा पुत्र दलवीर नगर कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा बताये जा रहे है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों के द्वारा 25 मार्च को बकेवर में हाइवे पर ऑटो से आ रही महिलाओं के साथ बैग लुटने की वारदात को व उसी दिन इकदिल थानाक्षेत्र पर हाइवे पर एक लूट को अंजाम दिया था।
Comments
Post a Comment