संवाददाता: आशीष कुमार
जसवंतनगर (इटावा): डीएम व एसएसपी ने यमुना नदी की तलहटी में स्थित ब्रह्माणी देवी मंदिर पहुंचकर वहां लगे मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा नवरात्रि व रामनवमी के त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बलरई क्षेत्र अंतर्गत स्थित माता ब्रह्माणी देवी मंदिर पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था एवं मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने स्थानीय पुलिस प्रशासन से कहा कि मेले में पूरी तरह चौकसी वरती जाए तथा वाहनों पर कोई भी सवारी लटकती हुई दिखाई न दे संदिग्धों पर भी नजर रखी जाए।मेले में महिलाएं जँजीर या अन्य कोई जेवरात पहन कर न आएं क्योंकि ऐसी जगहों पर हादसे होने की संभावना रहती है। मेले में वनाये गए सभी पॉइन्ट पर तैनात महिला और पुरूष आरक्षियों को चैक किया।इस दौरान ड्यूटी पर तैनात मेला प्रभारी सहित सभी पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिये कि ट्रेक्टरों में सवारियां लाने वाले लोगों को समझाए और हिदायत भी दे कि ट्रैक्टर ट्रॉली सवारियां ढोने के लिए नहीं है खेती में उपयोग करने के लिए है। इसी दौरान एसएसपी खबरों के माध्यम से आम जनमानस से अपील की है कि वह लोग सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेक्टरों में यात्रा न करें जिससे जन हानि होने का अंदेशा हो।
इस दौरान एसडीएम कौशल कुमार व सीओ अतुल प्रधान,बलरई निरीक्षक अल्मा अहिरवार, मेला प्रभारी निरीक्षक रजनीश कुमार,पीआरओ विवेक कुमार, थानाध्यक्ष बढ़पुरा अमित कुमार मिश्रा,एसओ पछाय गाँव अनुभव चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment