Etawah News: सचिवालय के फर्जी सीयूजी नंबर एवं डिप्टी सीएम के फर्जी लेटर पैड के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता: प्रवीण कुमार
इटावा: बसरेहर कस्बा में चल रहे फर्जी सचिवालय का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए मनोज उर्फ कल्लू पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी मनोज उर्फ कल्लू के पास से कई फर्जी सचिवालय के कार्ड एवं मंत्री और सचिवों के लेटर पैड और उनकी मोहरे बरामद हुए। साथ साथ आरोपी कल्लू के मोबाइल से कई अहम फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिन से यह साबित हुआ कि मनोज पूरी तरीके से फर्जी सचिवालय को चला रहा था।
आरोपी मनोज के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए जिनमें तीन सीयूजी नंबर भी मिले हैं जिनसे यह प्रदेश के डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारियों को प्रेशर में लेकर काम कराता था। सीयूजी नंबर ट्रूकॉलर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव के रूप में दर्शाता था। इटावा के छोटे से बसरेहर कस्बा का रहने वाला कल्लू पाल जैसे ही इन सीयूजी नंबरों से प्रदेश के जनपदों के अधिकारियों को फोन करता था, तो उधर से सर की आवाज आती थी और कल्लू के द्वारा दिए गए आदेश का पालन होता था।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि इस गैंग की अभी तीन सदस्य खुलेआम घूम रहे जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फर्जी सचिवालय गिरोह के द्वारा कइ हथियारों के लाइसेंस भी बनवाए गये है जिनकी जांच कर उनके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment