ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शनिवार को विकास भवन में उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर इटावा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को सम्मान देने के साथ-साथ योजनाओं के बारे में बताया गया। इस मौके पर इटावा सदर विधानसभा के विधायक और इटावा लोकसभा सांसद मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार की योजनाओं को बताया।
शिवपाल सिंह द्वारा लगातार प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार महंगाई के आरोप लगते रहे। इस सवाल के जवाब में सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि यदि बार-बार भ्रष्टाचार का नाम लेंगे तो शिवपाल सिंह की जांच होगी और जेल चले जाएंगे जो कुछ उन्होंने किया है, वह सभी को पता है। यदि गलत करेंगे तो जेल ही जाएंगे।
वहीं, अखिलेश यादव द्वारा सरकार पर जेल जाने के डर का आरोप लगाया गया था। इसके बयान पर कहा कि जेल के कर्म करेंगे तो जेल जरूर जाएंगे। राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर कहा कि यह न्यायालय का निर्णय है, इस पर हम कोई जवाब नहीं दे सकते हैं।
Comments
Post a Comment