ब्यूरो संवाददाता
इटावा: एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में सीओ भरथना विवेक जावला के नेतृत्व में बकेबर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चौहान ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड किया। थाना बकेवर से टॉप-10 अपराधी सहित कुल 03 अभियुक्तों को अवैध असलहा, जिन्दा कारतूस व अवैध शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न उपकरणों सहित किया गया गिरफ्तार।
थाना बकेवर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अहेरीपुर से निवाडीखर्द जाने वाले रोड़ के पास आम के बाग में कुछ लोग असलहा फैक्ट्री लगाकर तमंचा बनाने का काम कर रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर मौके से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त पिंकी उर्फ सौरभ यादव उर्फ सत्यवीर पुत्र बलवीर यादव निवासी नगला पल्टू बकेवर, इरफान उर्फ टिर्रे पुत्र बशीर खां निवासी निवाडीखुर्द थाना बकेवर, व अंशुल यादव पुत्र प्रमोद सिंह यादव निवासी नगला बसी थाना बकेवर किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तमंचा 315 बोर, तमंचा 12 बोर दो जिन्दा कारतूस, एक तमंचा अर्धनिर्मित, अर्धनिर्मित तमंचा बट, विभिन्न नाप की, धोकनी पंखा, प्लास, संडासी, लोहे की हथोडी, लोहे का बाट (5 कि0ग्रा0),तार काटने का प्लास, छेनी, रेगमाल, पेंचकस, चार्जिंग लाइट, लोहे की आरी का ब्लेड, रिन्च, कोयला बरामद किया गया।
Comments
Post a Comment