ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नगरीय निकाय चुनाव के तहत अभ्यर्थन वापसी के बाद नगर पालिका परिषद इटावा के अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में है। 40 वार्डों के सभासद पद के कुल 220 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से विभिन्न वार्डों से 15 अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। अब 205 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं करनपुरा वार्ड से नीलम दुबे निर्विरोध निर्वाचित हो गयीं है। दरअसल वार्ड में अन्य कोई नामांकन नहीं हुआ था।
इसके अलावा जसवंतनगर से दो वार्ड सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। ऐसे में पूरे जिले में केवल तीन सभासद पद पर ही निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। नगर पालिका परिषद जसवन्तनगर के अध्यक्ष पद के 9 नामांकन सही पाये गये, जिसमें से 5 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी है और 4 प्रत्याशी निर्दलीय थे जिसमें से 3 निर्दलीय अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। यहां 25 वार्डों के सभासद पद के कुल 107 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से विभिन्न वार्डों से 10 अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया।
नगर पालिका परिषद भरथना के अध्यक्ष पद कुल 8 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें 2 निर्दलीय अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। यहां 25 वार्डों के सभासद पद के कुल 117 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से विभिन्न वार्डों से 7 अभ्यार्थियों ने अभ्यर्थन वापस लिया है।
नगर पंचायत, इकदिल के अध्यक्ष पद के कुल 14 नामांकन सही पाये गये, जिसमें से 5 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी और 9 प्रत्याशी निर्दलीय थे जिसमें से निर्दलीय प्रत्याशी साधना ने अभ्यर्थन वापस लिया। 14 वार्डों के सभासद पद के कुल 74 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से वार्ड 12 से 1 अभ्यार्थी ने अभ्यर्थन वापस लिया।
नगर पंचायत बकेवर के अध्यक्ष पद के कुल 22 नामांकन सही पाये गये, जिसमें से 6 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी और 16 प्रत्याशी निर्दलीय थे जिसमें से 3 निर्दलीय अभ्यार्थियों सुषमा पत्नी गौरव, शिववीर सिंह पुत्र अगनू लाल, जनदेव सिंह पुत्र कोमल सिंह ने अभ्यर्थन वापस लिया गया। 12 वार्डों के सभासद पद के कुल 40 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से वार्ड 8 से 1 अभ्यार्थी ने नाम वापस लिया।
नगर पंचायत लखना के अध्यक्ष पद के कुल 14 नामांकन सही पाये गये, जिसमें से 5 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी और 9 प्रत्याशी निर्दलीय थे जिसमें से निर्दलीय अभ्यार्थी पूजा पत्नी गणेश शंकर ने अभ्यर्थन वापस लिया है। यहां 11 वार्डों के सभासद पद के कुल 36 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से वार्ड 6 से 1 अभ्यार्थी ने अभ्यर्थन वापस लिया।
Comments
Post a Comment