ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिला अस्पताल परिसर के पास लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू इटावा जिला अस्पताल परिसर के पास झाड़ियों में गुरुवार की देर रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग किस वजह से लगी, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि आग लगने से अस्पताल में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। तालाब के आसपास बड़ी मात्रा में पेड़ और कचरे का ढेर लगा हुआ है, जिसमें आग लगने की बात सामने आ रही है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोतीझील की घटना है।
आग लगने की घटना को लेकर के ऐसा कहा जा रहा है कि तालाब के आस पास सूखे पेड़ और कूड़े में आग लगी है लेकिन आग देखने से भीषण लग रही थी। जिस स्थान पर आग लगी है उसी के पास जिला अस्पताल की इमरजेंसी भी है। आग की सूचना पर अस्पताल कर्मचारी समेत सीएमएस मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी अस्पताल कर्मियों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमएम आर्य ने इस बात का दावा किया है की आग लगने से अस्पताल या अस्पताल के किसी कर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। तालाब के आस पास सूखे पेड़ और काफी कूड़ा कचरा जमा रहता है जिसके कारण उसमें किसी तरह से आग लग गई। किसी प्रकार का कोई नुकसान और जनहानि नही हुई है।
Comments
Post a Comment