Etawah News: ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर कोरोना वेरियर्स को किया सम्मानित
संवाददाता: मनोज कुमार
जसवन्तनगर (इटावा): प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में बहन मंजुला जी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर कोरोना वेरियर्स को सम्मानित किया गया।
विवरण के अनुसार कोरोना काल मे जिन लोगों ने मानवीय भगवान बनकर देश व जन सामान्य की जो सेवा की उसको हम लोग यूं ही विस्म्रत नहीँ होने देंगे। जिसमें सभी डॉक्टर, सभी पत्रकार बंधु व सफाई कर्मी आदि शामिल है।
ब्रह्मकुमारी तेजस्विनी ने श्रोताओं को बताया कि सत्य दिखाई नही देता और सत्य दिखता है सुहानी शान के रहने वाले कभी दुखी नही होते सभी परमात्मा के दरवार में एक सामान है पवित्रता सुख शांति की जननी है और अपवित्रता दुखो की जननी है दुःख का समय आने पर आत्मा को और दुःख ना दें हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलाकर बना है और आज के समय में कल्चर को देखते हुए मानसिकता की गंदगी बहुत बढ़ती जा रहीं है लोगों के पास अपने लिए समय नही रहा उसे योग साधना बहुत जरुरी है।
ब्रह्मकुमारी निधि दीदी ने ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में एक सभा को सम्बोधित करते हुये कहीं। आगे उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी हरवर्ष एक थींम चलाता है। जो एक कुरीति को मनुष्य से छुड़ाता है। ईश्वरीय पढाई ,ध्यान योग जीवन को ताकत देते है। मंजुला जी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर पत्रकार बन्धु, डॉक्टर बन्धु, सफाई कर्मी बन्धुओं ने जान की परबाह किये वगैर जो सेवा की है वो याद करने योग्य है। उसी कड़ी में आज हम लोग। पत्रकार बन्धुओं में मनोज कुमार, आशीष कुमार, मेघसिंह वर्मा का तिलक बन्दन, बेच, पीत पट्टीका ,मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान शकुंतला बहन, हरकेश, राम मोहन ,श्याम, सुमित, राहुल, बवीता दीदी, सरिता, बेबी, संगीता, किरन, धन देवी, अतर भूरी, शीला, मनीषा, सुमन, भगवान देवी, पुष्पा बहन,शशी व अन्य बहिनो का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।बहन निधि व तेजस्विनी ने सभी पधारे हुये भाई बन्धु, माताएं व बहिनों का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment