ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पिछले तीन दिनों से बदलता हुआ मौसम किसानों को परेशान कर रहा है। बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को चौपट कर दिया है। किसानों की छह महीने की मेहनत पर इस बेमौसम बरसात ने पानी फेर दिया है। हालांकि शहर के लोगों को इस बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली पर बिजली ने परेशान किया।
स्थिति यह है कि किसानों को अच्छे उत्पादन की उम्मीद थी पर बरसात और ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे किसान खासे परेशान हैं। उन्हें लग रहा है कि उनका आगे का खर्चा कैसे चलेगा, जिले में इस साल एक लाख हेक्टेयर गेहूं की फसल बोई थी। हालांकि मौसम शुरु से ही किसानों को परेशान करने लगा और जब पानी की जरूरत थी तब पानी नहीं बरसा अब जब गेहूं की फसल पककर तैयार है और कटाई चल रही है तब बरसात में काफी नुकसान पहुंचाया। शुक्रवार की रात को बकेवर महेवा तथा भरथना क्षेत्र में कई स्थानों पर हुई ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है कटने के लिए तैयार गेहूं खेतों में बिछ गई। इसी तरह जो फसल कटी हुई रखी थी वह भी बीत चुकी है। शनिवार को सुबह के समय धूप निकली लेकिन दोपहर बाद मौसम फिर बदल गया ठंडी हवा चलने लगी और कुछ स्थानों पर हल्की बरसात भी हुई ।
Comments
Post a Comment