ब्यूरो संवादाता
इटावा: बढ़ती जनसंख्या और अंधाधुंध शहरीकरण के रफ्तार में कचरा एक बड़ी समस्या के रूप में उभरी है। इसका प्रभाव पर्यावरण के साथ स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डाल रहा है। शहर के मानिकपुर मोड़ स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने कचरा प्रबंधन के तहत अपनी बुद्धिमता का प्रयोग करते हुए समाज के लिए उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं निदेशक कैलाश यादव ने बताया कि विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपने घरों से अनुपयोगी पदार्थों को लाकर विद्यालय प्रांगण में उपयोगी व्यावहारिक वस्तु बनाकर आश्चर्यचकित कर दिया। अनुपयोगी वस्तुओं के रूप में बच्चों द्वारा रद्दी कागज पुरानी ब्रिज टूटे हुए शीशे पुराना कपड़ा इत्यादि को लेकर तरह-तरह के घर की सजावट में दैनिक जीवन में आने वाली वस्तुओं को बनाया गया। इस पूरी रचनात्मक विधि का निर्देशन विद्यालय के शिक्षकों ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया।
Comments
Post a Comment