ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जान किसी की भी हो बेहद अनमोल होती है चोट किसी को भी लगे दर्द तो सभी को होता है फिर चाहे वह कोई इंसान हो वन्यजीव हो या कोई पक्षी। आज सुबह जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय के कार्यालय के ठीक सामने बने शिकायती कक्ष में एक कबूतर अचानक से पंखे से टकराकर बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा ,उसका पंख बिलकुल टूट चुका था और वह काफी डरा और सहमा हुआ था उसका काफी खून भी बह चुका था ।
इसकी सूचना शिकायत बाबू जितेंद्र बाथम ने कचहरी परिसर में मौके पर मौजूद पत्रकार विनय बाथम को दी जिसके बाद उन्होंने संस्था ओशन के महासचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को सूचित किया जिसके बाद डॉ आशीष त्रिपाठी मौके पर आए और विनय की मदद से उस घायल पक्षी का रूई से अच्छे से खून साफ किया साथ में शिकायत कक्ष में ड्यूटी पर तैनात यूपी पुलिस के कांस्टेबल बसंत चौधरी ने भी उसे पानी पिलाया। तत्पश्चात नॉर्मल होने पर उसे विनय बाथम की मदद से सुरक्षित पशु अस्पताल ले जाकर उसकी मलहम पट्टी करवाकर उसका जीवन बचा लिया गया और सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया। मौके पर मौजूद जितेंद्र बाथम, वीरेंद्र राजौरिया, ललित कश्यप ने बेजुबान पक्षी के इस जीवन रक्षक ऑपरेशन में भरपूर मदद की।
Comments
Post a Comment