संवादादाता रिषीपाल सिंह
इटावा: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव आम्बेडकर की जयंती 14 व 15 अप्रैल को समूचे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी बाबा साहेब को मानने वाले भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। बाबा साहेब की जयंती बैंड बाजो के साथ डी जे पर गीत संगीत के साथ बड़े ही उमंग के साथ मनाई गयी जिले में बड़े-बड़े नेता से लेकर आप आदमी तक बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करता नजर आया।
डॉ.भीमराव अंबेडकर ग्राम उद्योग संस्थान वैदपुरा इटावा में जयंती समारोह संपन्न किया गया। अध्यक्ष प्रबंध समिति सूरजमुखी सुमन, मुख्य अतिथि अंकुर यादव एवं शशांक वर्मा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल मालाएं पहिना कर बाबा साहेब के आदर्शो को अपनाने का प्रण लिया। इस मौके पर वीरभान सिंह, राकेश वर्मा, बृजेंद्र सिंह उर्फ बंटू पंकज, राजवीर सिंह,शुभम, सुरेंद्र, पूरन सिंह, महेश सविता, राजेंद्र बाल्मीकि, प्रेम सिंह कठेरिया, भूतपूर्व प्रधान राम प्रकाश कठेरिया, रुस्तम सिंह जाटव, अशोक डीलर डॉ, ब्रह्मानंद कठेरिया समेत समस्त ग्राम वासियों द्वारा जयंती माल्यार्पण करके समापन हुआ।
विकास खंड बसरेहर की ग्राम पंचायत सराय मलपुरा में बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में भीम कथा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कमल सिंह दोहरे जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया को आमंत्रित किया गया कथा का वाचन रात्रि बेला में किया गया | बाबा साहेब की जयंती प्रेम सागर जिला पंचायत सदस्य सपा, समाज सेवी व युवा भाजपा नेता रॉकी राणावत व बंटी जाटव, महावीर सिंह पूर्व ग्राम प्रधान, सुनील कुमार, कप्तान सिंह,रिषीपाल सिंह पत्रकार, ग्राम प्रधान निर्मला देवी के पुत्र पुष्पेन्द्र पाल सिंह समेत अन्य ने केक काट कर बड़े ही हर्ष के साथ मनाई इस मौके पर आये हुए सभी ग्रामीणों को केक व मिष्ठान वितरित कर सभी का मुंह मीठा कराया गया।
इसी प्रकार जनपद के अन्य स्थनों पर नगला बाबू हरनारायण, किल्ली सुल्तानापुर, बसरेहर, मलपुरा रिटोली, नगला ठकुरी, रजपुरा तोताराम, दतवाली समेत कई ग्रामो में तो बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में भण्डारे का आयोजन भी किया गया।
जनपद इटावा निवासी डी एल एड द्वतीय वर्ष की प्रशिक्षु रोशनी वर्मा ने बाबा साहेब का एक चित्र बना कर उनकी जयंती बड़े ही हर्ष के साथ सपरिवार मनाई। रोशनी वर्मा बाबा साहेब को अपना आदर्श मानतीं है। और कहती है कि बाबा साहेब के कारण ही हम सभी को शिक्षा का अधिकार मिला है बाबा साहेब की ही देन है जो आज मेरे हाथ मे कलम है। रोशनी जैसी लाखो लड़कियां बाबा साहेब को अपना आदर्श मानते हुए उनकी दी हुई सीख का पालन कर रही है।
Comments
Post a Comment