ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शहर में निकाय चुनाव की प्रकिया चल रही है,आगामी माह में मतदान होगा।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के शहर अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने प्रशासन से अपील करते हुये कहा है कि चुनाव के दौरान व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस जमा नहीं कराये जाएं।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिये ही प्रशासन ने व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस निर्गत किये हैं,व्यापारी अपनी एवं दुकान की सुरक्षा के लिये ही शस्त्र रखता है साथ ही दुकान की रोकड़ को घर एवं बैंक लेकर जाता है।इसलिये उसे ही सबसे अधिक सुरक्षा की आवश्यकता है। प्रशासन निकाय चुनाव के दरमियान व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस जमा न जमा करने की अनुमति दे।
Comments
Post a Comment