Etawah News: सेवा सुरक्षा एवं सकून की 2 जून की रोटी पाने को शिक्षकों ने चुना संघर्ष का पथ, धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की आपातकालीन आवश्यक बैठक आज शिव नारायण इंटर कॉलेज इटावा में संपन्न हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयो से आये पीड़ित शिक्षकों की समस्याओं को बिंदुवार क्रम से सुना गया।
प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण दुबे ने समस्याओं को सुनने के बाद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के डाटा संबंधी फीडिंग के नाम पर विद्यालय स्तर पर ₹1000 प्रति शिक्षक/ कर्मचारी के नाम से मांगा जा रहा है जिसकी जिला प्रशासन द्वारा तत्काल जांच कराई जाए। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की रीत नीति पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए एवं सभी की सहमति के आधार पर संगठन ने निर्णय लिया है कि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं उनके अधिकार दिलाने के लिए 2 जून से अनिश्चितकालीन धरना, अनशन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रारंभ किया जाएगा।
प्रदेशीय मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि वातानुकूलित कक्ष में बैठने वाले विभागीय कार्यालय के कार्मिक शासन के आदेशों के बाद भी शिक्षकों की पीड़ा से किसी प्रकार का कोई मतलब नहीं रखना चाहते उन्हें तो हर कार्य में सुविधा शुल्क चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 2018, 2019, 2020 एवं 2022 का यात्रा भत्ता बिल एवं गत वर्षों का बोर्ड पारिश्रमिक शिक्षकों का आज भी लंबित है जिस पर विभाग के कान में कोई जूं तक नहीं रेंग रही, इसकी शिकायत प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति व संगठन के संरक्षक शिक्षक विधायक श्री राज बहादुर सिंह चंदेल जी से भी की गई है।
प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने कहा कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक व प्रधानाचार्य प्रबंधकों के आतंक के साए में जीवन जीने को विवश हो रहे हैं जिससे पीड़ितों को निजात दिलाने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के आयोजित होने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में प्रधानाचार्य परिषद ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया है। जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों के लंबित एरियर के शीघ्र भुगतान, एन.पी.एस.पासबुक अपडेट कराकर सभी को उपलब्ध कराने एवं पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची के शीघ्र प्रकाशन कराए जाने एवं प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में हर हाल में शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन दिलाए जाने की जिला संगठन की पुनः मांग दोहराई है।
प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री अनिल तोमर कहा कि कुछ विद्यालयों में शिक्षा विभाग ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नई व दुखद परंपरा प्रारंभ कर दी है। जनपद के सर्वोदय इंटर कॉलेज लौंगपुर में वर्तमान शैक्षिक सत्र के 2 माह बीत जाने के बाद भी आज तक कोई प्रधानाचार्य नियुक्त नहीं हुआ और वहीं ज्ञान चंद्र जैन वैद्य इंटर कॉलेज इकदिल, बी.एस.टी. बलरई, आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज भरथना एवं संत बिनोवा भावे इंटर कॉलेज झिदुआ जैसे विद्यालय में वित्तविहीन एवं सवित्त के अलग - अलग दो-दो प्रधानाचार्य एक अंदर और एक बाहर बैठकर कार्य कर रहे हैं इस पर शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है।
जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने पीड़ित शिक्षकों के सभी बिंदुओं को समाहित कर उनको निस्तारित कराने के उद्देश्य कार्यकारिणी को अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी दशा में मौखिक प्रबंधकीय आदेश पर विद्यार्थियों से लिये जाने वाले अवैध धन की वसूली जनपद की किसी भी संस्था में हरगिज नहीं होने दी जाएगी। विद्यालय, शिक्षक एवं छात्र हित में भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, सभी के लिए समान शैक्षिक वातावरण विद्यालयों में बनाने एवं शोषित पीड़ित, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए जिला संगठन सदैव संघर्ष करने को कृत संकल्पित हैं। आज की बैठक को प्रधानाचार्य राजेश सिंह, रामचंद्र सिंह सेंगर, हरीद्र प्रसाद, प्रदीप गौतम आदि ने भी संबोधित किया।
जिला कार्यकारिणी की इस बैठक में दलवीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, सुधीर दुबे, सुनील कुमार, ज्योति शुक्ला, चंद्रकांति त्रिपाठी, रमेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, सोमेश शर्मा, शांतनु गौतम, धर्मेंद्र कुमार, रमेश बाबू एवं सुमनलता सहित अन्य अनगिनत शिक्षक साथियों की उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment