ब्यूरो संवाददाता
इटावा: निजी बचत कंपनियों में जमा की गई रकम की वापसी की उम्मीद के साथ रकम वापसी के लिए आवेदन जमा करने के लिए दूसरे दिन भी तहसील सदर में काफी भीड़ रही। मंगलवार की तरह बुधवार को भी तहसील मेें काफी भीड़ रही। सुबह से लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया और दोपहर बाद तक लोग तहसील पहुंचते रहे।
लोगों ने विभिन्न बचत कंपनियों में लोगों ने निवेश किया था और उसके बाद कई कंपनियां विलुप्त हो गई। अब उन कंपनियों में जमा रकम की वापसी के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए गए हैं और निवेशकों से कागजात जमा कराए जा रहे हैं। मंगलवार की तरह बुधवार को भी तहसील परिसर में इटावा शहर के लोगों को आवेदन जमा करना था। इसके लिए सुबह से ही लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
तहसील परिसर में कागजात जमा करने के लिए दो कांउटर बनाए गए थे। एक काउंटर पुरुषों के लिए और दूसरा काउंटर महिलाओं के लिए बनाया गया था। पूरे दिन दोनों ही काउंटरों पर लंबी लाइन लगी रही इसके अलावा तहसील परिसर में लोग इधर-उधर घूमते रहे। तेज धूप में भी लोग आवेदन जमा करने को लोग डटे रहे।
Comments
Post a Comment